Ghani Sayani पर MC Square संग Shehnaaz Gill ने दिखाया Rapper वाला जलवा !
Dec 06, 2022, 19:45 PM IST
शेहनाज गिल(Shehnaaz Gill) और एमसी स्क्वायर(MC Square) का नया गाना Ghani Sayani रिलीज हो गया है. इस गाने की एक झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस के साथ साझा की है. जिसमें दोनों केमिस्ट्री खते ही बन रही है.