ना चप्पल पहनी ना हील.... नंगे पैर Shehnaaz Gill के साथ Rakul Preet Singh ने किया पंजाबी डांस, देख फैंस ने कहा- `Sisters vibes`
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपनी गेस्ट रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के साथ पंजाबी डांस करती नजर आ रही हैं. शहनाज और रकुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों का वीडियो देख फैंस ने भी कहा दोनों बहने लग रही हैं