Shehnaaz Gill से लेकर Shilpa Shetty तक ने इस अंदाज में किया 2025 का वेकअम, वीडियो ने जीता फैंस का दिल
Shehnaaz Gill Video: पंजाब दी कैटरीना शहनाज गिल ने साल 2025 का बेहद ही क्यूट तरीके से स्वागत किया है. शहनाज गिल ने स्टाइलिश आउफिट पहन एंट्री मार फैंस को नए साल की मुबारकबाद दी. शहनाज का ये चुलबुलापन उनके फैंस का दिल जीत लेता है. इतना ही नहीं शिल्पा शेट्टी ने भी परिवार के साथ नया साल सेलिब्रेट किया. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.....................................................