चेहरे पर मास्क और हुडी पहने हुए नजर आई ये पंजाबी एक्ट्रेस , देखे लोग बोले -` मुंह क्यों छुपाया? `
Dec 19, 2022, 16:42 PM IST
बिग बाॅस फेम और 'पंजाब की कटरीना कैफ' शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आई. इस दौरान उनका लुक पहले के मुकाबले कुछ अलग देखने को मिला. इस बार शहनाज ने अपने चेहरे को मास्क और हुडी से ढका हुआ था. एक्ट्रेस का ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं की 'मुंह क्यों छुपाया हुआ है'. आपको बता दें एक्ट्रेस का हाल ही में एक नया गाना 'घनी सयानी' भी रिलीज हुआ था.