`कजरा मोहब्बत वाला....` सलवार-कुर्ता पहन Shehnaaz Gill ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया बवाल
आकांक्षा Thu, 28 Nov 2024-11:45 am,
Shehnaaz Gill Dance: शहनाज गिल आजकल अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. पहले बादशाह के गाने मोरनी पर रील बनाकर अपलोड किया. तो अब पुराने गाने 'कजरा मोहब्बत वाला' पर सलवार कुर्ता पहन जबरदस्त मूव्स से फैंस को इम्प्रेस कर दिया. शहनाज का ये वीडियो जमकर धर्राटे काट रहा है. आप भी देखिए वीडियो....................................................