कूल शर्ट और बूट कट जींस में Shehnaaz Gill ने मारी एयरपोर्ट पर एंट्री, वायरल हुआ स्टनिंग वीडियो
Shehnaaz Gill Video: पंजाब दी कैटरीना कैफ अक्का शहनाज गिल ने एक बार फिर एयरपोर्ट पर बेहद ही स्टनिंग अवतार दिखाया है. शहनाज गिल ने कूल ब्लू शर्ट और बूट कट जींस को स्टाइल किया. शहनाज का ये लुक आप किसी लंच डेट के लिए भी ट्राई कर सकते हैं. शहनाज गिल को देख उनके फैंस ने भी सेल्फी खिंचवाने के लिए लाइन लगा ली. वैसे आपको शहनाज का ये लुक कैसा लगा ?