लाल रंग के अनारकली सूट में Shehnaaz Gill लगीं बला की खूबसूरत, स्माइल पर दिल हार बैठे फैंस
Shehnaaz Gill Video: लाल रंग के अनारकली सूट में शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर ऐसी आग लगाई कि लोग चाहकर भी नजरें नहीं हटा पाए. शहनाज गिल का ये ट्रेडिशनल अवतार जमकर वाहवाही फैंस से बटौर रहा है. पंजाब की कैटरीना की स्माइल पर आप भी दिल हार बैठेंगे. देखें वीडियो..........................................