अवॉर्ड शो में Shehnaaz Gill ने लिया Siddharth Shukla का नाम, इमोशनल हो गए SidNaaz फैंस
Nov 20, 2022, 12:24 PM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल ने FFME 2022 में अवॉर्ड रिसीव करने के बाद दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया. शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को यह अवॉर्ड डेडिकेट किया और इतने बड़े मंच से सिड के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए फिर एक बार #SidNaaz फैंस को इमोशनल कर दिया.