कुर्ता-सलवार पर दुपट्टा ओढ़ Shehnaaz Gill ने दिखाया सिंपल लुक, पंजाब दी कुड़ी का संस्कारी अंदाज हुआ वायरल
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) हाल ही में गुरुद्वारा दर्शन करने भाई संग पहुंचीं. शहनाज ने कुर्ता-सलवार पर दुपट्टा सिर पर ओढ़ दर्शन किए. शहनाज एक पंजाबी फिल्म प्रड्यूस कर रही हैं. इसी लिए पंजाब दी कुड़ी भगवान से प्रार्थना करने परिवार संग पहुचीं. शहनाज का ये संस्कारी अंदाज देख आप भी तारीफ करेंगे. देखें वीडियो.......................................................