B-town की नई bff बनी Shehnaz Gill और Rashmika mandanna, अंबानी की पार्टी का वीडियो हुआ वायरल
एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों करियर की बुलंदियों को छू रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अंबानी के इवेंट में नजर आई थी. रेड थाई हाई स्लिट गाउन में रैंप पर ऐसा जलवा बिखेरा कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. इसी बीच शहनाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो Rashmika mandanna के साथ गपशप करती दिखाई दे रही हैं. दोनों साथ में काफी फ्रेंडली बिहेव कर रही हैं. ये वीडियो देखने के बाद लोग ये जानने में काफी एक्साइटेड है कि आखिर दोनों ऐसा क्या बात कर रही हैं. देखें वीडियो...