Rakhi Sawant के एक्स हस्बैंड Adil Durrani के साथ Sherlin Chopra हुईं रोमांटिक, देख भड़के लोग बोले- ये तो भाई...
शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra) और राखी सांवत (Rakhi Sawant) के एक्स हस्बैंड आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें शर्लिन आदिल के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रही है. दोनों रेस्टोरेंट में कॉजी होकर बैठे हैं और फिर जो हुआ खुद वीडियो देख लीजिए.