Sherlyn Chopra ने राखी सावंत का जमकर उड़ाया मजाक, Paps के सामने ही की ऐसी घिनौनी हरकतें; देख आ जाएगी शर्म!
राखी सावंत(Rakhi Sawant) और आदिल खान(Adil Khan) के बीच हाल ही में काफी कुछ घाट रहा है. दोनों बारी-बारी प्रेस कांफ्रेंस कर एक दूसरे पर बड़े-बड़े इल्जाम लगा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर काफी फेमस शर्लिन चोपड़ा(Sherlyn Chopra ) ने राखी सावंत का जमकर मजाक उड़ाया है. उन्होंने पैपराजी के सामने ऐसी ऐसी हरकतें की कि देखते ही किसी को भी शर्म आ जाए. देखें वीडियो.