बोल्ड Sherlyn Chopra ने बताया अपने सपनों के राजकुमार का नाम, लेकिन शादी करने के लिए खुलेआम रख दी बस एक शर्त
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने एक बार फिर अपने बेधड़क अंदाज में खोले दिल के राज. कैमरे के सामने बोला-कर लूगीं कांग्रेज नेता राहुल गांधी से शादी लेकिन बस एक शर्त रख दी सामने. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने बनाया मजाक बोले- शक्ल देखी है अपनी पूरी प्लास्टिक हो.