ग्लैमरस लुक में Salman Khan की बहन Arpita की दिवाली पार्टी में पहुंचीं Shilpa Shetty, बिना मास्क के नजर आए Raj Kundra
Shilpa And Raj Kundra Diwali: देशभर 12 नवंबर की तारीख को दिवाली का त्योहार मनाया गया. फिल्मी सितारों की दिवाली पार्टी इस बार कुछ ज्यादा खास रही. Salman Khan की बहन Arpita की दिवाली पार्टी में कई फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा. इस बीच एक प्रेमी जोडे़ ने कैमरे का ध्यान खींचा और वो थे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा. इस बार की पार्टी में राज कुंद्रा बिना मास्क के दिखाई दिए. वहीं Shilpa की खूबसूरती ने लोगों को दिवाना कर दिया. आप भी देखिए ये प्यार वीडियो..