Shilpa Shetty के बेली डांस के आगे Nora Fatehi भी रह गई फीकीं, वीडियो ने मचाया इंटरनेट पर बवाल
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जितनी खूबसूरत एक्ट्रेस हैं उतनी ही टैलेंटेड भी. शिल्पा का एक अवॉर्ड शो के दौरान का पुराना वीडियो तबाही मचा रहा है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी ने जो बेली डांस किया है उसके आगे नोरा फेतही भी फेल हो जाएंगी. जरा एक नजर में वीडियो देख डालिए जनाब.