दिलवालों के दिलों को लूटने आईं Shilpa Shetty, लाल कलर की ड्रेस में लहराया हुस्न का परचम
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को हाल ही में मुंबई में देखा गया. जहां उनके लुक को देख सभी घायल हो गए. लाल कलर के गाउन में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत दिखाई दी. सिर से लेकर पैर तक हसीना ने अपने स्टाइल को काफी क्लास के साथ कैरी किया. शिल्पा के इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों के जहन में उनका यह गाना याद आ रहा है. 'मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने'. देखें ये कातिलाना लुक.