ईस्टर संडे पर Shilpa Shetty ने खाई अतरंगी स्वीट डिश, रिएक्शन देख फैंस की छूटी हंसी
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी ने ईस्टर संडे अपनी फैमिली के साथ किस अंदाज में सेलिब्रेट किया जरा ये वीडियो देखिए. शिल्पा ने रेस्टोरेंट में एक से एक स्वीट डिश चखीं. उनका ये रिएक्शन देख फैंस की भी हंसी छूट गई. 48 साल की उम्र में शिल्पा शेट्टी जितना अपने आपको फिट रखती हैं उतना ही खाना खाने और डिशेज ट्राई करने में पीछे नहीं रहतीं. हर बार उनके खाने के नए-नए वीडियोज सामने आते रहते हैं.