सेट पर पान का लुत्फ उठाती दिखीं Shilpa Shetty, बताया ऐसा फायदा कि वीडियो हो गया वायरल
Shilpa Shetty Video: बॉलीवुड की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में शिल्पा बैठकर पान का मजा उड़ा रही हैं. इतना ही नहीं पान का एक जबरदस्त फायदा भी एक्ट्रेस ने गिऩवा दिया. वीडियो में देखिए आखिर क्या है भारतीय पान का फायदा और अच्छी सेहत के लिए क्या-क्या करना चाहिए.