स्टाइलिश शर्ट और अतरंगी पजामे में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Shilpa Shetty, दिखा बेफिक्र अंदाज
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का एयरपोर्ट पर बेफिक्र अंदाज एक बार फिर कैमरे में कैद हो गया. शिल्पा शेट्टी ने व्हाइट शर्ट पर ब्लैक पजामा पहन कूल लुक में एंट्री मारी. शिल्पा शेट्टी का ये अंदाज देख आप भी तारीफ किए बगैर रह नहीं पाओगे. फीमेल फैंस को शिल्पा की ज्वैलरी भी खूब पसंद आ रही है.