गणेश विसर्जन में ड्रम बजाते और खूब नाचते दिखीं Shilpa Shetty, पैप्स को भी झूमा दिया; इंस्टाग्राम पर छाए वीडियोज
Shilpa Shetty Ganesh Visarjan videos: शिल्पा शेट्टी ने बड़े ही धूम-धाम से गणपति बप्पा को विदाई दी है. शिल्पा शेट्टी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें शिल्पा पति राज कुंद्रा और बेटी के साथ जमकर डांस कर रही है. इतना ही नहीं पैप्स भी शिल्पा के सामने नाचते गाते दिखाई दे रहे हैं. गणेश विसर्जन के क्लिप आप भी कीजिए इन्जॉय और शेयर. देखें वीडियो...........................................................