`मेरे अंदर का शेट्टी बाहर आ रहा है तू पिटेगा`, आखिर Shilpa Shetty ने क्यों कही पैपराजी से ये बात
"मेरे अंदर का शेट्टी बाहर आ रहा है तू पिटेगा". ऐसा बॉलीवुड की हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने पैपराजी से कहीं. अब आपके जहन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि एक्ट्रेस के बोल बदल गए. दरअसल, शिल्पा ने यह मजाक में पैपराजी से कहा. जब हसीना को उनके नाम की जगह फिल्म के किरदार के नाम से बुलाने लगे तब जाकर शिल्पा ने ये बात कही. एक्ट्रेस का ये जौली अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. देखें वीडियो...