Shilpa Shetty ने `द आर्चीज` के प्रीमियर में लगाए 4 चांद, दिखीं सबसे अलग
Dec 06, 2023, 10:03 AM IST
'द आर्चीज' के प्रीमियर में के दौरान Shilpa Shetty भी नजर आईं. जहां उन्होंने ब्लैक आउटफिट कैरी किया हुआ है. उनका ग्लैमरस अवतार सबसे अलग था. साथ ही शिल्पा खुले बालों में काफी प्यारी भी लग रही थीं. उनके लु्क्स की हर कोई तारीफ करते हुए नजर आ रहे थे. आप भी देखें उनका ये लेटेस्ट वीडियो...