पैपराजी के सामने ही Shilpa Shetty ने दिखाया रैंप वॉक वाला जलवा, 49 की उम्र में अदाएं दिखाकर लूट ली महफिल
आकांक्षा Fri, 04 Oct 2024-9:57 am,
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी 49 की उम्र में भी कर्वी फिगर और अदाओं से फैंस का दिल जीतना जानती हैं. अब शिल्पा शेट्टी का ऐसा रूप देखने को मिला है कि लोग कह रहे हैं घर के बाहर ही रैंप वॉक खोल दिया. देखिए कॉर्सेट ड्रेस में एक्ट्रेस के जलवे. हटाए नहीं हटा पाएंगे अपनी नजरें. देखें वीडियो..................................