प्लेन में Shilpa Shetty के बगल में बैठ पछताईं Farah Khan, कुछ खाने नहीं दिया तो सीट छोड़ भागीं डायरेक्टर; देखें वीडियो
आकांक्षा Sat, 24 Aug 2024-7:45 am,
Shilpa Shetty Farah Khan Video: शिल्पा शेट्टी और फराह खान का फ्लाइट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी औऱ फराह खान फ्लाइट में बैठकर मेन्यू देख रही हैं. लेकिन जैसे ही फराह खान कुछ ऑडर करती हैं तभी शिल्पा उन्हें नो कह देती है. वीडियो में देखिए परेशान होकर फराह खान सीट छोड़कर ही भाग जाती हैं. देखें वीडियो.....................