अंबानी की बड़ी बहू Shloka Mehta ने पहनी अंतरिक्ष थीम ड्रेस, खूबसूरती में देवरानी राधिका को दी जबरदस्त टक्कर
Shloka Mehta: अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता फैशन के मामले में किसी से कम नहीं है. जी हां, श्लोका मेहता का नया लुक वायरल हो रहा है. ये लुक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सेकंड प्री-वेडिंग फंक्शन का है. जिसमें श्लोका मेहता ने गैलेक्सी थीम आउटफिट पहन स्पेस में जाने के लिए तैयार लग रही हैं. श्लोका की ड्रेस देख लोगों की निगाहें उन्हीं पर थम गई. बड़ी बहू की ये ड्रेस उनकी बहन ने खुद डिजाइन की है. ये स्टाइल लग्जरी ब्रैंड Bloni के कलेक्शन से है.