किसान के कुर्ते के अंदर जा घुसा 30 फीट लंबा King Cobra, वीडियो देख सकपका गए लोग
Nov 20, 2023, 07:33 AM IST
इंटरनेट पर एक बार फिर छाया किंग कोबरा (King Cobra) का डर. खेत में लेटा हुआ था शख्स कि कुर्ते में घुस गया किंग कोबरा, वीडियो देख लोगों का घूम गया सिर. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियोज काफी ज्यादा वायरल होती हैं, लोग इन्हें देखने काफी ज्यादा पसंद करते हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...