व्हाइट शर्ट और डेनिम स्कर्ट में सादगी से दिल लूट ले गईं Shraddha Kapoor, देख बढ़ गई फैंस की दीवानगी
स्त्री 2 से नेशनल क्रश बनने के बाद श्रद्धा कपूर हाल ही में भुवन बाम की ताजा खबर सीजन 2 के प्रीमियर में पहुंचीं. जहां श्रद्धा कपूर ने बेहद ही एलिगेंट लुक से फैंस का दिल लूट लिया. श्रद्धा कपूर ने व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम स्कर्ट में ऐसी सादगी दिखाई कि चेहरे से नजर नहीं हटा पाएंगे आप. देखें वीडियो.