साड़ी या शरारा नहीं...गुलाबी सूट में Shraddha Kapoor की क्यूटनेस पर मिलियन कुर्बान
Shraddha Kapoor: बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नया वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. श्रद्धा कपूर ने गुलाबी शरारा या गुलाबी साड़ी नहीं गुलाबी सूट पहनकर फैंस को काफी इम्प्रेस कर दिया. श्रद्धा कपूर का कैमरे के सामने इस अंदाज में बलखाना देख लोग भी यही कह रहे हैं कि एक्ट्रेस पर तो मिलियन कुर्बान भाई.