सब पिंक-पिंक!! 37 में भी खुद को 25 की तरह मेंटेन रखती हैं Shraddha Kapoor, चुलबुलापन देख हटेगी नहीं नजर
Shraddha Kapoor Reel: श्रद्धा कपूर अपने 40s में हैं. यानी 37 साल की हो चुकी हैं श्रद्धा कपूर. श्रद्धा कपूर हाल ही में पिंक आउटफिट में पैपराजी के कैमरे के सामने स्पॉट हुईं. श्रद्धा का ये अंदाज देख आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे. ट्रेंड कर रहा है वीडियो..................................................................