अपने क्यूट से डॉगी के साथ Shraddha Kapoor ने शेयर किया वीडियो, देख दिन बन जाएगा
Shraddha Kapoor Dog Video: श्रर्द्धा कपूर ने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें श्रर्द्धा अपने क्यूट से डॉग के साथ इन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं. श्रर्द्धा का ये क्यूट डॉग वीडियो देखकर आपका भी दिन बन जाएगा. वैसे बता दूं कि आजकल श्रर्द्धा कपूर के इंस्टाग्राम कैप्शन बेहद ही कूल होते हैं. वो अपने कैप्शन एक दम नेचुरल डालती हैं. यकीन न हो रहा हो तो तुरंत देख लीजिए ये वीडियो.