चिकनकारी प्लाजो सूट पहन लहराते बालों संग निकलीं Shraddha Kapoor, `स्त्री` की खूबसूरती देख हटेगी नहीं नजर
Shraddha Kapoor Video: श्रद्धा कपूर 'स्त्री 2' की सक्सेस के बाद इंटरनेट पर छाई हुई हैं. नेशनल क्रश से सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनने तक का सफर उनके एटिट्यूड में झलकता है. अब स्त्री ने चिकनकारी प्लाजो सूट पहन पैप्स के सामने एंट्री मारी तो वीडियो वायरल हो गया. श्रद्धा की खूबसूरती पर लाखों लोग कुर्बान हो गए. देखें वीडियो................................................