लाखों की ड्रेस पहन कैमरे के सामने मासूमियत से पोज देते दिखीं Shraddha Kapoor, खूबसूरती देख फैंस बोले- कुड़ी पटाखा है
Shraddha Kapoor Expensive Dress: श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में एक्ट्रेस जबरदस्त तरीके से प्रमोशन में बिजी है. प्रमोशन के दौरान श्रद्धा कपूर ने लाल रंग की डिजाइनर सिल्क की बनी ड्रेस बनी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ड्रेस की कीमत 1,99,000 रुपए है. श्रद्धा कपूर इस ड्रेस में बला कि खूबसूरत लग रही हैं. कैमरे के सामने जिस मासूमियत से श्रद्धा कपूर ने पोज दिए उसे देख हर कोई लट्टू हो गया. देखें वीडियो...............