रेड शरारा सूट में Shraddha Kapoor ने अंबानी के गणेश उत्सव में मारी धांसू एंट्री, एक झलक देखते ही पिघल जाएगा दिल
Shraddha Kapoor video: देर रात अंबानी के गणेश उत्सव में बॉलीवुड की हस्तियों का तांता लगा था. जिसमें श्रद्धा कपूर ने रेड शरारा सूट पहन इतनी धांसू एंट्री ली कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. श्रद्धा कपूर के जलवे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जमकर तारीफ कर रहे हैं लोग. देखें वीडियो...............................................