पिंक अनारकली सूट में दिखीं Shraddha Kapoor,खूबसूरती देख मर-मिटे लोग
श्रद्धा कपूर की शोख अदाएं देख हर कोई उनका दीवाना बन जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस को पिंक कलर की अनारकली सूट में देखा गया. उनकी सादगी देखकर लोग उन्हें देखते रह गए. श्रद्धा अक्सर सूट में देखी जाती हैं और हर बार अपने अलग लुक्स से लोगों को हैरान कर देती हैं. वीडियो में एक्ट्रेस जुल्फें झटक कर कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं. देखें वीडियो...