न्यू क्यूट हेयर स्टाइल में नजर आईं Shraddha Kapoor, उनकी कातिलाना स्माइल पर पिघला फैंस के दिल!
अपनी क्यूटनेस और खूबसूरती की वजह के फैंस के दिलों में राज करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को हाल ही में स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस न्यू हेयर स्टाइल में दिखाई दी. अगर उनके आउटफिट की बात करें, तो श्रद्धा ने डेनिम ड्रेस पहने हुई थी. वो शॉप से निकल कर अपनी कार में बैठ गईं और पैप्स के हाय भी कहा. फैस ने कहा आप किसी भी लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं. ये वीडियो देखें...