महरून टॉप और डेनिम जीन्स के साथ कोल्हापुरी चप्पल पहनकर निकलीं Shraddha Kapoor, बिना मेकअप के भी दिखीं बला की खूबसूरत!
गुरुत्व राजपूत Wed, 04 Dec 2024-8:24 pm,
Shraddha Kapoor Viral Look: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सुर्खियां बटोरती रहती ही हैं. दोनों स्टाइलिश और सिंपल लुक में श्रद्धा खूबसूरती का जलवा बिखेर देती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस महरून कलर के टॉप, डेनिम जीन्स और कोल्हापुरी चप्पल में नजर आईं. उनका ये सादगी भरा लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. साथ ही बिना मेकअप के भी श्रद्धा बला की खूबसूरत लग रही हैं. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो.............