क्या चाल है, टशन भी बेमिसाल है... डीपनेक ड्रेस और हाई बूट्स में छाईं Shraddha Kapoor, Arjun Kapoor संग पोज देते आईं नजर
मुंबई के एक इवेंट में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने अंदाज से बड़ी-बड़ी हीरोइनों को पछाड़ दिया. श्रद्धा कपूर ने मिनी ड्रेस पर हार्ट शेप बैग लेकर ऐसा कहर ढाया कि दिल हार बैठेंगे. श्रद्धा कपूर अर्जन कपूर के साथ रियूनियन करते हुए भी दिखाई दीं. दोनों को एक साथ देख लोगों को हाफ गर्लफ्रेंड फिल्म की याद आ गई. देखिए ये कमाल का वीडियो.................................................................