ऑरेंज टॉप और लूज पैंट्स में Shraddha Kapoor ने दिखाई अदाएं, चेहरे की मासूमियत देख घायल हुए फैंस
श्रृद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का बेहद ही अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. श्रृद्धा ने ऑरेंज टॉप पर बागी जींस पहनकर इतना खूबसूरत अवतार दिखाया है कि हाय अपना दिल लूटा बैठे फैंस. श्रृद्धा का ये अंदाज फैंस को तो काफी जच रहा है. इतना बदला हुआ हेयरकट इनके चेहरे पर चार चांद लगा देता है. आप भी देखिए श्रृद्धा कपूर का ये मासूमियत से भरा चेहरा नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा.