अनारकली सूट में Shraddha Kapoor लगीं बला की खूबसूरत, क्यूटनेस देख दिल हार बैठे फैंस
Shraddha Kapoor: श्रर्द्धा कपूर का एक वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. ट्रेडिशनल आउटफिट में वैसे तो हर भारतीय नारी बेहद ही खूबसूरत लगती हैं. लेकिन जरा एक नजर बॉलीवुड की इस अप्सरा पर तो डालिए. श्रर्द्धा कपूर ने बला की खूबसूरत बनकर पैप्स के सामने एंट्री मारी तो उनका लुक देख उनके फैंस भी अपना दिल हार बैठे. देखिए ये क्यूटनेस भरा वीडियो.