व्हाइट लेदर ड्रेस में Shraddha Kapoor ने ढाया कहर, यूं सिग्नेचर पॉज देकर झट से दिल जीत ले गईं
Shraddha Kapoor Video: श्रद्धा कपूर ने एक बार फिर कैमरे के सामने अपनी अदाएं दिखाकर फैंस का दिल लूट लिया है. एक इवेंट में व्हाइट लेदर ड्रेस पहन श्रद्धा कपूर का ये अंदाज देख आप भी पिघल जाएंगे. एक्ट्रेस ने इतने खूबसूरत लुक में कहर ढाया कि वीडियो से हटाए नहीं हटा पाएंगे अपनी नजर. हाल ही में श्रद्धा ने होली पर अपने फ्रेंड्स के साथ जमकर खेली है.