International Tea Day: Shraddha Kapoor ने झटपट गिनवाए एक से एक चाय के नाम, वीडियो देख खुला रह जाएगा मुंह
Shraddha Kapoor: इंटरनेशनल टी डे पर हम आपके लिए सबकी फेवरेट श्रद्धा कपूर का एक वीडियो लेकर आए हैं. जिसमें श्रद्धा ने हाथ में कटिंग चाय लेकर अलग-अलग प्रकार की एक से एक चाय के नाम गिनवाते दिखाई दे रही हैं. श्रद्धा कपूर का ये वीडियो देख भीषण गर्मी में भी चाय पीने का मन कर जाएगा. वीडियो देख फैंस का मुंह खुला का खुला रह गया.