Shruti Hassan ने ब्लैक लैदर पैंट और टॉप में बढ़ाया इंटरनेट का पारा, अदाओं पर टिकीं रह गईं फैंस की नजरें!
तमिल की फेमस एक्ट्रेस और कमल हासन की बड़ी बेटी श्रुति हासन को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस ने ब्लैक लैदर पैंट और ब्लैक टॉप मेंपहना हुआ था. इस रॉकिंग और ट्रेंडी आउटफिट में श्रुति बेहद स्टाइलिश लग रही थी. ये वीडियो देखें..