Siddhaanth Vir Surryavanshi के निधन पर सीढ़ियों पर बैठकर रोने लगे एक्टर के करीबी, देख पसीज जाएगा दिल
Nov 11, 2022, 20:15 PM IST
टीवी एक्टर Siddhaanth Vir Surryavanshi का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के हिसाब से सिद्धांत जिम में वर्कआउट कर रहे थे जब उनको दिल का दौरा पड़ा. एक्टर के निधन पर सीढ़ियों पर बैठकर रोने लगे एक्टर के करीबी, देख पसीज जाएगा आपका दिल.