हाथों में हाथ लिए दिखें Sidharth-Kiara, इस Lovebirds को देखते ही थम गई सबकी निगाहें
Oct 29, 2023, 14:24 PM IST
Bollywood की सबसे बेहतरीन जोड़ी का नाम लिया जाए तो उनमें Sidharth और Kiara Advani का नाम जरूर शामिल होगा. हाल ही में ये लवबर्ड हाथों में हाथ लिए एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान कियारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आपको बता दें कि Sidharth और Kiara Advani की शादी इसी साल हुई है. दोनों ही कपल साथ में काफी खूबसूरत लगते हैं.