एयरपोर्ट पर Neha Kakkar से पैपराजी ने की ऐसी डिमांड, सुनकर हाथ जोड़ने लगी Singer, करने लगीं ये गुजारिश...
वायरल हो रहे नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेहा एयरपोर्ट पर अपने पति के साथ नजर आ रही हैं, वीडियो में पैपराजी ने नेहा से मास्क हटाने की जिद की तो नेहा ने हाथ जोड़ते हुए कर दिया मना.