एयरपोर्ट पर बेटी Nysa संग दिखे Ajay Devgn, लोग बोले- पक्का कुछ कांड किया है तभी मास्क...
बॉलीवुड के सबसे सफलतम एक्टर्स में से एक अजय देवगन(Ajay Devgn) बेटी नीसा(Nysa Devgn) के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए. नीसा ने मास्क पहना हुआ था जिसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने तो लिख दिया, 'पक्का कुछ कांड किया है तभी मास्क पहना हुआ है.' देखें वीडियो.