Avneet Kaur ने बोल्ड कपड़ों में दिखाया सुपरहॉट लुक, ऐसी जगह था कट लोगों ने कर दिया ट्रोल बोले- जानबूझ कर दिखा रही हैं टांगे
अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने रेड हॉट ड्रेस पहन एक से एक जलवे दिखाए हैं. अपने सुपरहॉट लुक की वजह से लोगों ने अवनीत को ट्रोल भी कर दिया, अवनीत की स्कर्ट में धागे लटके नजर आए तो लोगों ने बोला जानबूझ कर टांगे दिखा रही हैं.