दोस्तों के साथ डिनर करके निकलीं तो बच्चों की भीड़ ने Disha Patani को घेरा, बाल खींच करने लगे अजीब हरकत
देर रात दोस्तों के साथ पार्टी करके निकलीं दिशा पटानी (Disha Patani) तो सड़क पर खड़े बच्चों ने घेर लिया और खुशी के मारे बालों पर और दिशा पर चिपट गए. लेकिन बिना गुस्सा हुए दिशा ने स्माइल के साथ उस सिचुएशन को हेंडल किया. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने जमकर तारीफ की.