उफ्फ! लव बर्ड्स Khushi Kapoor और Vedang Raina ने रैंप वॉक पर लगाई आग, फिश कट लहंगे में Janhvi की छुटकी को देख मदहोश हुए फैंस
Khushi Kapoor and Vedang Raina: सोशल मीडिया पर जान्हवी कपूर की छुटकी यानी उनकी बहन खुशी कपूर का एक वीडियो बॉयफ्रेंड वेदांग रैना के साथ काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में खुशी और वेदांग एक साथ रैंप पर वॉक करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों काफी खूबसूरत दिखे. खुशी ने मोतियों से जगमग फिश कट लहंगा पहना तो वही बॉयफ्रेंड वेदांग ब्लैक जगमगाते एथनिक में नजर आएं. देखें फैंस बोले- नंबर एक जोड़ी.