बड़ा सा चश्मा और अतरंगी जैकेट पहन Kiara Advani ने किया Karan Johar को कॉपी, देख छूट जाएगी हंसी
कियारा आडवानी (Kiara Advani) ने करण जौहर (Karan Johar) के बर्थडे पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें कियारा आडवानी ने हुबहू करण जौहर के कपड़े पहन रखे हैं. कियारा आडवानी ने करण जौहर को कॉपी किया है. किया का ये लुक देख आपकी हंसी भी छूट जाएगी.